मैसेडोनिया में 21 अप्रैल को होंगे राष्ट्रपति चुनाव

स्कोप्जे 10 फरवरी (शिन्हुआ) मैसेडोनिया की संसद के अध्यक्ष तलत जाफरी ने कहा है कि देश में 21 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव होगा।
श्री जाफरी ने कहा कि यदि राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे दौर की आवश्यकता पड़ी तो पांच मई को चुनाव का दूसरा राउंड होगा।
मैसेडोनिया के वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज इवानोव को पांच वर्ष का कार्यकाल 12 मई को समाप्त होने जा रहा है। मैसेडोनिया के विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
सत्ताधारी सोशल डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी ने अभी तक अपने राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पार्टी का कहना है कि तीन मार्च को पार्टी संवाददाता सम्मेलन में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।
मैसेडोनिया के मुख्य विपक्षी दले वीएमआरओ-डीपीएमएनई 16 फरवरी को अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक नौ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।